पशुक्रुरता अधिनियम में तीन राज्यों के चार तस्कर गिरफतार

बागपत। जनपद में शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने 25 पेटी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा से शराब लेकर बागपत में सप्लाई करता था। इसके साथ ही पशु क्रूरता अधिनियम में भी चार लोगों को गिरफ्तार कर 48 पशु बरामद किये गये हैं। 
बागपत पुलिस ने शनिवार को चेकिग के दौरान संतोषपुर बाघू गांव से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी अंकित पुत्र इंद्रपाल बागपत कोतवाली क्षेत्र के ही संतोषपुर गांव का रहने वाला है। मुखबिर की सूचना पर उसके यहां छापा मारा गया था जिसमें यह शराब बरामद की गयी है। आरोपी के खिलाफ शराब अधिनियम में कार्रवाई की गयी है।  दिल्ली सहारनपुर रोड पर चेकिग के दौरान बागपत कोतवाली पुलिस ने दो गाड़ियों को पकड़ा है जिसमें अवैध रूप से पशुओं को भरकर ले जाया जा रहा था। दो गाड़ियों में 48 पशुओं को भरा गया था। पकडे़ गये आरोपी तीन राज्यों के रहने वाले है जिसमें बागपत का वसीम पुत्र बंटी, अलवर राजस्थान का ताहिर पुत्र रशीद, हरियाणा का साजिद पुत्र कासम, बागपत के गौना गांव निवासी तन्जीम पुत्र अलीमुद्धीन शामिल है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम में कारवाई करते हुए जेल भेज दिया है। 

error: Content is protected !!