ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर की पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग

बागपत। बागपत जिले में दो दिन पड़ी जबरदस्त बारिश ने बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गाँव के विकास की पोल खोल कर रख दी है। गाँव में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। गाँव के स्कूलों के चारो तरफ पानी और कुड़ी के ढ़ेर लगे हुए हैं। शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर रास्तो से पानी निकलवाने की मांग की। जनपद में पड़ी दो दिन लगातार बारिश ने वैसे तो सभी गाँवों के विकास की पोल खोल कर रख दी। बारिश के कारण बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गाँव का भी बुरा हाल हो गया है। गाँव मे जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। रास्तों पर कीचड़ और पानी भरा हुआ है जिस कारण लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है। गाँव के स्कूलों के चारो तरफ कूड़े के ढ़ेर लगे हुए है। इसी को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने जमकर जमकर हंगामा किया। मलखान गिरी, अंकित, विनोद, प्रमोद आदि का कहना है कि गाँव के सफाई कर्मी गाँव मे कार्य ना कर सिर्फ प्रधान के निजी कार्य करते है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही पानी की निकासी और गंदगी का समाधन नही हुआ तो वह इसके लिये धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। उधर प्रधान पति संजय गिरी का कहना है कि गांव में 22 बीघे का तालाब है। ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिस कारण पानी निकासी नहीं हो पाती है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया। सिचाई विभाग को भी लिखा गया है लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। ग्रामीणों ने पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की। हंगामा करने वालो ग्रामीणों में अंकित, गुल्लू, सनोज, सागर, शमीम, अमित, विजयपाल आदि रहे। 

error: Content is protected !!