ग्रामीणों को मिली नये सिरे से पुल की सौगात, आवागमन शुरू
-कानपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी ने पुल का किया उद्घाटन
-मौरंग कारोबारी ने तीन माह के अंदर पुल का कराया निर्माण
हमीरपुर। कुरारा क्षेत्र के पारा गांव में मौरंग के ट्रकों के चलते टूट चुके पुल का नवनिर्माण मौरंग कारोबारियों ने कराया है। रविवार को इस नव निर्मित पुल का कानपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी राम शरण श्रीवास्तव ने उद्घाटन करते हुये पुल पर आवागमन शुरू कराया है।
सेवानिवृत्त आईएएस राम शरण श्रीवास्तव ने आज शाम बताया कि मौरंग के ओवर लोड ट्रकों के कारण पारा गांव में बना पुल टूट गया था। इस पुल के टूट जाने से ग्रामीणों ने विरोध किया था। जिसे आज पूरा कर दिया गया है। इस टूटे पुल के कारण पारा गांव जाने के लिये आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया था। बारि के मौसम तो गांव के लोगों का निकलना ही मुश्किल हो गया था।
मौरंग कारोबारी भगवान राम सारस्वत ने इस पुल को नये सिरे से बनवाने का वादा तीन माह के अंदर पूरा कर दिया है। पुल का उद्घाटन करने के बाद सेवानिवृत्त आईएएस ने बताया कि पुल के दोबारा बन जाने से गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
इस मौके पर महंत प्रकाश भारती, मोहन भदौरिया, गोविन्द श्रीवास्तव तथा अन्य लोग मौजूद रहे।