गोरखपुर-सिकंदराबाद वाया ऐशबाग स्पेशल ट्रेन का संचालन 06 से

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन गोरखपुर- सिकंदराबाद वाया ऐशबाग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (02589) का संचालन 06 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को करेगा। इस स्पेशल ट्रेन में सीटों का आरक्षण 05 अक्टूबर से शुरू होगा।  ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे प्रशासन ने शेड्यूल जारी कर दिया है। 
शेड्यूल के मुताबिक, ट्रेन नंबर 02589 गोरखपुर-सिकंदराबाद सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 06 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से 6:35 बजे चलेगी। बाराबंकी के रास्ते 11 बजे लखनऊ के बादशाह नगर और 11:50 बजे ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां से अन्य स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन अपराह्न 03 बजे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, झांसी, भोपाल आदि स्टेशनों पर होगा।
वापसी में 02590 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 11 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को सुबह 7:20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 8:44 बजे लखनऊ के ऐशबाग और 10: 03 बजे बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां से छूट कर यह स्पेशल ट्रेन अपराह्न 3:05 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसमें चार जनरल श्रेणी के,एक एसी सेकंड, चार थर्ड एसी और 11 स्लीपर कोच लगेंगे।
 

error: Content is protected !!