गोण्डा में बैठने का दिन तय कर बताएं अतिरिक्त प्रभार वाले अधिकारी : आयुक्त

संवाददाता

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने मूलतः अन्य मण्डलों में तैनात एवं इस मण्डल में प्रभार वाले मण्डलीय व क्षेत्रीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे सप्ताह में तीन कार्य दिवसों में अपने मूल तैनाती मण्डल में कार्य सम्पादित करेगें तथा दो कार्य दिवसों में देवीपाटन मण्डल में उपस्थित रहकर शासकीय कार्य सम्पादित करेगें और अपने-अपने कार्य दिवस निर्धारित कर उन्हें सूचित करेंगें। इसके साथ ही देवीपाटन मण्डल में मूल रूप से तैनात मण्डलीय व क्षेत्रीय अधिकारी तीन कार्य दिवसों में इस मण्डल में तथा दो कार्य दिवसों में प्रभार वाले मण्डल में उपस्थित रहकर शासकीय कार्य सम्पादित करेगें। आयुक्त ने सभी मण्डलीय व क्षेत्रीय अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!