गोंडा में दो युवकों की हत्या

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीती रात अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा एक-एक संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रविवार को बताया कि जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत दलपतपुर ग्राम पंचायत के खटिकन पुरवा निवासी मनीष यादव (15) पुत्र हनुमान प्रसाद का शव पाया गया। वह कक्षा सात का छात्र था तथा बीती रात काफी विलम्ब से गांव में ही आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत घर आकर सोया था। इसके कुछ देर बाद वह घर से चुपचाप बाहर निकला और फिर नहीं लौटा। इसके बाद सुबह गांव के बाहर उसका शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट व डाग स्क्वायड के साथ मौके पर पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। किशोर के गले में चोट के गंभीर निशान हैं। स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। एसपी ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज रावत ने बताया कि दूसरी घटना में जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आज सुबह सड़क के किनारे एक गड्ढे में एक युवक का अधजला शव पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस ने शव ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के ग्वारी निवासी पांच-छह मजदूर पेशा लोग जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के धुसवा खास गांव में रहकर मजदूरी करते थे। आज सुबह कोइली (30) पुत्र कन्हैया का अधजला शव गांव के बाहर एक गड्ढे़ में पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचित किया जा चुका है। एएसपी ने बताया कि घटना स्थल के निरीक्षण से लग रहा था कि मृतक की हत्या करके बाद में गन्ने की सूखी पत्तियों से उसका शव जला दिया गया हो। उन्होंने बताया कि प्रकरण में मृतक के एक संदिग्ध साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों के आने पर प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

यह भी पढें : छह लाख नकद व दो किलो चांदी सीज

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!