क्राइम ब्रांच प्रभारी की कोरोना से मौत
प्रतापगढ़। कोरोना संक्रमण का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को क्राइम ब्रांच प्रभारी की कोरोना संकमण से मौत हो गयी है। तीन दिन पहले कोरोना संक्रमित पाये जाने पर उन्हें इलाज के लिए एसआरएन में भर्ती कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सिंह की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गयी है। उन्हें स्वरुपरानी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। रविवार को मेदांता ले जाने की तैयारी की जा रही थी।
एसपी ने बताया कि अजय सिंह मूलरुप से चन्दौली जनपद के रहने वाले थे। ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में उनकी अलग छवि थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक जनपद में कोरोना संक्रमण की वजह से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही एक हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।