कोविड-19 से ब्राजील में 95 हजार से अधिक मौतें

इंटरनेशनल डेस्क

ब्रासीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 561 मौतें हुई हैं जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 94,665 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ब्राजील में कोरोना के 16,641 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,750,318 हो गई है। ब्राजील लैटिन अमेरिकन देशों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित मामले आये हैं। ब्राजील में साउ पोलो सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है जहां 560,000 से अधिक संक्रमित मामले आये हैं और 23,365 मौतें हुई हैं।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार (2 अगस्त) को आगाह किया कि कोविड-19 की सटीक दवा कभी संभव नहीं है। उसने कहा कि हालात सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा। कई देशों को इस पर अपनी रणनीति दोबारा बनानी चाहिए। संगठन ने वैक्सीन की प्रबल उम्मीद के बावजूद कोरोना वायरस की दवा को लेकर ऐसी बातें कही। एजेंसी ने यह भी कहा कि दुनियाभर में हालात सामान्य होने में लंबा वक्त लगेगा। वहीं, डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने जेनेवा स्थित मुख्यालय से एक वर्चुअल ब्रीफिंग में कहा कि सरकारों और लोगों के लिए यह साफ संदेश है कि बचाव के लिए सब कुछ करें। दुनियाभर में इस महामारी से मुकाबले में फेस मास्क एकजुटता का प्रतीक बनना चाहिए।

error: Content is protected !!