कुमार केशव ने किया लखनऊ में मेट्रो ट्रेन के परिचालन का निरीक्षण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शुक्रवार को लखनऊ में मेट्रो ट्रेन के परिचालन का निरीक्षण किया। 
उन्होंने लखनऊ के मुंशी पुलिया से केडी सिंह स्टेडियम के बीच के मेट्रो स्टेशनों पर परिचालन की तैयारियों के निरीक्षण के दौरान यात्रियों के संपर्क में आने वाले स्थानों जैसे टिकट काउंटर, एएफसी गेट, टीवीएम मशीनों और प्रवेश निकास द्वारों पर विशेष साफ-सफाई का निर्देश दिया है।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों के भलाई के लिए स्वच्छता और सुरक्षा के उच्चतम स्तर को अपनाया है। इसलिए मैं लोगों से कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए स्वच्छता और सामाजिक दूरी के मानकों का अभ्यास करने आग्रह करता हूं। 

उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए लखनऊ मेट्रो के स्टेशनों और ट्रेनों में साफ-सफाई की व्यवस्था को  और दुरुस्त किया गया है। लखनऊ मेट्रो के स्टेशन परिसर को हर 04 से 05 घंटे के अंतराल पर सेनिटाइज  किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक मेट्रो ट्रेन को दिन में दो बार सेनिटाइज किया जाएगा।

error: Content is protected !!