किशोरी से दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजा जेल

बागपत (हि.स.)। जिले के कोतवाली बागपत क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म से आहत होकर पीड़ित किशोरी के जहर खाने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मंगलवार देर शाम कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी 17 वर्षीय बेटी पर पड़ोस का एक युवक बुरी नजर रखता है। गत 27 सितम्बर को बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसको निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। होश में आने पर बेटी ने जानकारी दी कि उक्त युवक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया तथा ब्लैकमेल करता था। परेशान होकर  उसने अपनी जान देने की कोशिश की। व्यक्ति के मुताबिक आरोपित युवक की हरकत बताने के लिए उसके स्वजनों के पास पहुंचे तो वहां पर आरोपित युवक ने उनके साथ गाली-गलौज कर धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित किशोरी का अस्पताल में मेडिकल कराया। इस मामले में कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही का कहना है कि आरोपित युवक को बुधवार को उसके मकान से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित किशोरी के अदालत में बयान दर्ज कराए जाएगे। अदालत के आदेशनुसार कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!