औरैया : सरकारी दफ्तर में शराब की बोतलों के ढेर

 औरैया (हि. स.)। धान की खरीद फरोख्त की जिस विभाग को जिम्मेदारी दी गयी है उस विभाग के सरकारी दफ्तर के कैंपस में प्रयोग की गयी शराब की बोतलों का ढेर लगा है। हां हम बात कर रहे हैं क्षेत्रीय विपणन अधिकारी के सरकारी दफ्तर की। वहीं शराब के बोतलों की लोगों का जैसे ही जानकारी हुई तो कर्मचारियों व अधिकारियों पर तमाम तरह के आरोप लगाने लगे। 
उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सदर औरैया तहसील में मंडी समिति स्थित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी का बना दफ्तर बदहाली की भेंट चढ़ा हुआ वह भी विभागीय कर्मचारियों की वजह से ,वर्तमान समय मे चल रही सरकारी धान की खरीद फरोख्त की जिम्मेदारी इसी विभाग है , और इस बाबत अधिकतर किसानों ने यहां के अधिकारियों व कर्मचारियों पर व्यापारियों के धान खरीदने का आरोप भी लगाते है । लेकिन आज यहाँ आरोप धान खरीद को लेकर नही है बल्कि इस दफ्तर के परिसर में बेतरतीब तरीके से फेंकी हुई शराब की बोतले , व ब्रांडेड शराब की बोतलों के ढेर कूड़े के साथ यहां दिखाई पड़ते है । यहां वर्तमान समय मे चल रही धान खरीद को देखने अधिकारी भी आते होंगे लेकिन नजर किसी की नही पड़ी । वही इस पूरे मामले में जब उपजिलाधिकारी सदर से पूछा गया तो उन्होंने जांच करने के बाद कार्यवाही का आश्वाशन दिया । 

error: Content is protected !!