एनसीईआरटी की टीम मेरठ पहुंची, जांच शुरू
मेरठ। एसटीएफ और मेरठ पुलिस द्वारा भाजपा नेता की प्रिंटिंग प्रेस और गोदाम से 35 करोड़ रुपए की एनसीईआरटी की किताबें बरामद होने का मामला गर्माता जा रहा है। शनिवार को दिल्ली से एनसीईआरटी की टीम ने मेरठ पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के स्तर पर अभी किताबों की गिनती की जा रही है। इस मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी हो रही है।
एसटीएफ के सीओ ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को परतापुर थाना क्षेत्र के मोहकमपुर में भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता और उनके भतीजे सचिन गुप्ता की प्रिंटिंग प्रेस व गोदाम में छापा डाला था। छापेमारी के दौरान गोदाम से लगभग 35 करोड़ रुपए मूल्य की एनसीईआरटी की अवैध किताबें बरामद हुई। इसके साथ ही छह प्रिंटिंग मशीनें भी मिली। लगभग 12 लोग पुलिस ने हिरासत में लिया। भाजपा नेता और उनका भतीजा गोदाम में आग लगाकर फरार हो गए थे। पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने अमरोहा जनपद के गजरौला से 25 करोड़ रुपए मूल्य की एनसीईआरटी की किताबें बरामद की। शनिवार को दिल्ली से एनसीईआरटी की टीम मेरठ पहुंची और जांच शुरू कर दी। टीम ने गोदाम में पहुंचकर किताबों की पड़ताल की। उधर पुलिस किताबों की गिनती करने में जुटी हुई है। मुख्य आरोपित संजीव गुप्ता व सचिन गुप्ता अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है।