उप्र में एक माह में 1475 अभियुक्त गिरफ्तार,125 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त

लखनऊ। यूपी पुलिस ने एक माह में चलाये गए विशेष अभियान के तहत 1475 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 662 अवैध शस्त्र (बन्दूक, पिस्टल,रिवाल्वर) बरामद किया है। अवैध शस्त्र बनाने वाली 11 फैक्टरियों में छापेमारी करके 1320 अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। 
पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 25 कुख्यात माफियाओं को चिन्हित कर उनके गैंग के अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी। 
 इसके अलावा माफिया तथा उनके सहयोगियों द्वारा आपराधिक कृत्य से अर्जित की गयी सम्पत्तियों को गैंगेस्टर अधिनियम की धारा-14 के तहत करीब 125 करोड़ मूल्य से अधिक की सम्पत्ति को जब्त की है। माफिया व उनके परिजनों व सहयोगियों के लगभग 150 शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गयी है। इनके विरूद्ध पंजीकृत अभियोगों की सघन पैरवी कर सजा कराये जाने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अन्य प्रस्तावित कार्रवाईयां भी लगातार की जा रही है।

error: Content is protected !!