लखनऊ (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब घटकर 38,815 हो गई है। कल से आज तक 1,204 सक्रिय मामले कम हुए हैं। इनमें गिरावट का सिलसिला जारी है। इससे पहले राज्य में 02 अगस्त को सक्रिय मामलों की संख्या 40 हजार से नीचे थी, तब राज्य में 38,023 एक्टिव केस थे। इसके बाद अब यह ग्राफ इतना नीचे पहुंचा है।
अब तक 3.93 लाख मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थअपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बीते चौबीस घंटे में संक्रमण के 2,234 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 3,342 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 3,93,908 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। मरीजों के तेजी से ठीक होने की वजह से रिकवरी दर अब बढ़कर 89.7 प्रतिशत पहुंच गई है।
संक्रमण के बाद मौतों की संख्या में भी गिरावटअपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में संक्रमित लोगों में से अब तक कुल 6,438 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में मरीजों के तेजी से ठीक होने के साथ-साथ संक्रमण के बाद मौतों में भी गिरावट आई है। दो-तीन सप्ताह पहले तक जहां प्रतिदिन 90-100 मृत्यु के मामले सामने आ रहे थे। वहीं बीत चौबीस घंटे में 44 मरीजों की मौत हुई है। अब तक कुल 1.20 करोड़ कोरोना नमूनों की हुई जांचअपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में कल 1,42,244 कोरोना नमूनों की जांच की गई है। वहीं अब तक कुल 1,20,41,107 नमूनों की जांच हो चुकी है।
3,843 पूल के जरिए 21,670 नमूनों की हुई जांचउन्होंने बताया कि गुरुवार को 3,843 पूल के जरिए 21,670 नमूनों की जांच की गई। इनमें 3,352 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 360 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 491 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
17,741 मरीजों का होम आइसोलेशन में चल रहा इलाजउन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों में से 17,741 लोग होम आइसोलेशन यानि घर पर रहकर इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा अन्य मरीज निजी अस्पतालों व राज्य सरकार की एल-1, एल-2 व एल-3 की व्यवस्था के तहत सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक 2,42,262 मरीजों ने होम आइसोलेशन की सुविधा का विकल्प लिया है, जिनमें से 2,24,521 मरीजों के इलाज का समय पूरा होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज घोषित कर दिया गया है।
13.25 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमेंस्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 1,37,803 इलाकों में 4,14,263 टीमों ने 2,68,35,025 करोड़ घरों का सर्वेक्षण किया है। इसके तहत 13,25,24,422 करोड़ से अधिक लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है।
