Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउप्र के इन चार जिलों में बनेगा ट्रामा सेण्टर

उप्र के इन चार जिलों में बनेगा ट्रामा सेण्टर

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। अम्बेडकरनगर समेत चार जिलों में ट्रामा विंग का निर्माण कराने की शासन ने मंजूरी दी है। कंप्रेहेंसिव मेडिकल सर्जिकल एंड इमरजेंसी यूनिट की स्थापना के बाद निर्माण की कवायद भी शुरू हो गई है। धन अवमुक्त हो गया है। जमीन की तलाश शुरू हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में अम्बेडकरनगर के साथ गोरखपुर, महाराजगंज और फर्रुखाबाद जिलों में ट्रामा विंग के निर्माण की शासन ने मंजूरी दी है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के इन निर्माण कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था का भी गठन भी कर दिया गया है।
निर्माण यूपीआरएनएसएस (पैकफेड) के जरिए प्रतीक इकाई के निर्माण की लागत 120 लाख रुपए निर्धारित की गई है। निर्माण कार्य 18 माह में पूरा करना है। निर्माण स्थल की भौगोलिक स्थिति के अनुसार निर्माण ड्राइंग के आधार पर होगा। मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने पैकफेड को पत्र भेजकर निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश दिया है। इस बाबत जिला अस्पताल में जमीन की तलाश शुरू हो गई है। सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि ट्रामा विंग के निर्माण के लिए जिला अस्पताल में जमीन चिन्हित की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular