उतरौला सभासदों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम से की शिकायत

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला बलरामपुर । आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के भाजपा सभासद दुर्गा प्रसाद, कुसुम जायसवाल व रूपवंती देवी ने बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर लिखित शिकायती पत्र सौंपा।
आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं फर्जी तरीके से किये जा रहे भुगतान की जांच कराए जाने की मांग की है।भाजपा सभासदों ने आरोप लगाते हुए कहा है,कि विगत दस वर्षों से ठंड में अलाव जलाने के लिए सात सौ कुन्तल से अधिक लकड़ी नहीं लिया गया है,जबकि ठंड दो माह से ढाई माह तक रहता है। इस वर्ष ठेकेदार के मिली भगत करके लगभग चौदह सौ कुन्तल का भुगतान किया गया है। ठंड से बचाव के नाम पर गरीब असहाय को कम्बल देने के नाम पर बोर्ड द्वारा दो हजार घटिया किस्म का कम्बल जिसका बाजार मूल्य लगभग दो सौ रुपये था, नगर पालिका अध्यक्ष ने कमीशनखोरी के चक्कर में दो गुना से अधिक 495 रुपये का भुगतान किया गया है।
23 जनवरी को पालिका द्वारा नगर विकास के लिये टेंडर निकाला गया था। जिसमें अपने चहेतों को ठेका का लाभ देने के लिए उसकी समया वधि नहीं दर्शाया गया। इसमें कई कार्य ऐसे हैं जो पहले से ही हो चुके थे,और भुगतान भी हो चुका था।
जैसे कि मोहल्ला गांधीनगर वार्ड नं 3 में अनिल गुप्ता के घर से जगदम्बा प्रसाद के घर के पीछे व हसीब के गली से मदरसा तक, वार्ड नं 14 में शालीमार ग्रीम मैरिज हाल गेट के सामने इण्टर लाकिंग का निर्माण कार्य,वार्ड नं 19 पप्पू चाउमीन के घर से शमसुददीन एवं आफताब के घर तक सी सी रोड का निर्माण, नाली मरम्मत तथा पुल कवर्ड निर्माण कार्य जैसे अनेक कार्य जो पहले से ही किये जा चुके हैं और उस कार्य का भुगतान भी हो चुका है।

error: Content is protected !!