आईपीएल से नाता तोड़ेगी चीनी कंपनी वीवो!
खेल डेस्क
नई दिल्ली. लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच तनातनी के बाद भारत में कई चाइनीज ऐप को बैन किया गया, साथ ही चाइनीज कंपनियों के खिलाफ भी विरोध के सुर उठे. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के मुख्य प्रायोजक वीवो, जो कि एक चाइनीज कंपनी है, उससे करार नहीं तोड़ा. रविवार को हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में वीवो को मुख्य प्रायोजक बरकरार रखा गया. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर है कि चीनी कंपनी वीवो खुद आईपीएल से नाता तोड़ने वाली है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वीवो इंडिया आईपीएल से नाम वापस लेने पर विचार कर रही है. ऐसी खबरें हैं कि कम से कम इस साल के लिए वीवो कंपनी आईपीएल के प्रायोजन को छोड़ेगी. क्रिकेट फैंस और दूसरी संस्थाएं लगातार वीवो के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं जिसके बाद वीवो के लिए ये फैसला लेना और आसान हो गया है.