अमर सिंह पटेल की बर्खास्तगी की कार्रवाई द्वेषपूर्ण, तत्काल वापस ले सरकार : नरेश उत्तम

लखनऊ\ समाजवादी पार्टी ने सचिवालय में अपर निजी सचिव संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह पटेल की बर्खास्तगी का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बुधवार को कहा कि भाजपा सरकार अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की मुहिम चलाकर संविधान की अवमानना कर रही है। जो भी सरकार के साथ अपनी असहमति दिखाता है, भाजपा सरकार उसके पीछे पड़ जाती है। भाजपा सरकार चुन-चुनकर दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि अपर निजी सचिव अमर सिंह पटेल पर फर्जी आरोप लगाकर बर्खास्तगी की कार्रवाई द्वेषपूर्ण है। इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर तो आज तमाम मंत्री, अधिकारी भी अपनी बात रखते हैं। सरकार कोई छुईमुई नहीं है कि उसके किसी काम की तनिक आलोचना भी उसे इस कदर नागवार गुजरे कि किसी लोक सेवक की जिंदगी ही बर्बाद कर दी जाए, यह कहां का न्याय है?
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने अहंकार में उचित-अनुचित, सही-गलत का भेद भूल गई है। वह तो बस सर्वत्र अपना एकाधिकार करने और दिखाने की साजिशें रच रही है। समय आने पर वोट लेकर जनता को धोखा देने वाली भाजपा को जवाब मिलेगा।
प्रदेश की भाजपा सरकार में सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) भी इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मानवीय आधार पर बर्खास्तगी के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग कर चुका है। 
पार्टी ने कहा है कि बर्खास्त सचिवालय कर्मी अमर सिंह पटेल पर पूरे परिवार के भरण पोषण और बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी है। उनके परिवार के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। पार्टी प्रवक्ता राजेश पटेल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि अमर सिंह पटेल को बर्खास्तगी जैसी कड़ी सजा दिए जाने पर फिर से विचार किया जाए।

error: Content is protected !!