Shravasti News:दिनदहाड़े अष्टधातु की करोड़ों की मूर्ति चोरी

संवाददाता

श्रावस्ती। जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को करोड़ों रूपये की अष्टधातु की मूर्ति दिन दहाड़े चोरी हो गई। घटना की जानकरी होने के बाद पूरा गांव सकते में है। तहरीर थाने में दी गई है। कोतवाली पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम को जांच के लिए लगाया गया है। विवरण के अनुसार, थाना क्षेत्र के एकघरवा गांव में सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर स्थापित था, जिसमें भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता व राधा-कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति स्थापित थी। इस मंदिर के टूटने के बाद यहां की मूर्तियों को गांव के ही पदुम नरायण तिवारी के घर में रखकर पूजा पाठ किया जा रहा था। रविवार को दिन में पूजा-पाठ के बाद कमरे का दरवाजा खुला था। इस दौरान कमरे में रखी भगवान शत्रुघ्न की लगभाग 45 किलाग्राम वजन मूर्ति चोरी हो गई। शाम को पूजा आरती के समय लोगों ने देखा की शत्रुघ्न की मूर्ति अपने स्थान पर नहीं हैं। सूचना फैलते ही गांव में हडकंप मच गया। दिनदहाड़े हुई चोरी गांव के आसपास के क्षेत्र में चर्चा के केंद्र में रही। मौक पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल कर सक्ष्य एकत्र किए गए। घटना स्थल से फिंगर प्रिंट भी लिए गए। सोमवार को एएसपी बीसी दूबे जांच करने गांव पहुंचे। एएसपी ने बताया कि घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई है। मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए कोतवाली पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : एक ही परिवार के पांच लोगों की एक साथ जलीं चिताएं

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!