लखनऊ में हुई बूंदा-बांदी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने लिया यू-टर्न, यलो अलर्ट किया गया जारी
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और यह करवट अब राहत से ज़्यादा चिंता की वजह बनती जा रही है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं, हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी ने लोगों को सचेत कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिन न सिर्फ़ तापमान में उतार-चढ़ाव के होंगे बल्कि बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलते जान-माल के नुकसान की भी आशंका बनी हुई है।
यूपी में मौसम की चाल बदली
उत्तर प्रदेश के मौसम में बुधवार सुबह से ही बदलाव देखने को मिला। लखनऊ में हल्की बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई और आसमान में बादलों का डेरा रहा। मौसम विभाग ने यूपी के 20 जिलों में बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रभावित जिलों में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, भदोही समेत तराई और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके शामिल हैं। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर अब सिमट रहा है, जिससे अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका बनी रहेगी।

यह भी पढें: शुभमन गिल बन सकते हैं भारत के नए टेस्ट कप्तान!
गर्मी का दौर फिर लौटेगा, तापमान में होगी बढ़ोत्तरी
हालांकि बारिश से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन यह अस्थायी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले चार से पांच दिन में तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। यूपी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी जैसे जिलों में धूप और उमस लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम का यह अस्थिर स्वरूप जनजीवन को प्रभावित कर रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली यू-टर्न
दिल्ली में बीते शुक्रवार को तेज आंधी और मूसलाधार बारिश के बाद से मौसम गर्म हो गया था, लेकिन अब यहां भी मौसम ने यू-टर्न लिया है। बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे और शाम होते-होते उत्तर-पश्चिम और दक्षिण दिल्ली समेत कई क्षेत्रों में तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 8 और 9 मई को तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढें: ऑपरेशन सिंदूर से सहमा पाकिस्तान, पंजाब में इमरजेंसी!
मौसम विभाग द्वारा जारी एडवायजरी के अनुसार, 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। दिल्ली के रिज इलाके में सबसे अधिक तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो अन्य केंद्रों की तुलना में सबसे अधिक रहा। लोधी रोड, पालम और आया नगर में भी तापमान 35 डिग्री के पार रहा। हालांकि न्यूनतम तापमान कुछ हद तक सामान्य से नीचे रहा, जिससे रात में थोड़ी राहत महसूस की गई।
वैज्ञानिक तरीके से बारिश कराएगी दिल्ली सरकार
मौसम के बदलते मिजाज के बीच दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण और कम बारिश से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली कैबिनेट ने क्लाउड सीडिंग ट्रायल को मंजूरी दी है। यह वैज्ञानिक तकनीक आईआईटी कानपुर की निगरानी में चलेगी, जिसमें एयरक्राफ्ट के जरिए बादलों में केमिकल का छिड़काव कर बारिश कराई जाएगी। परियोजना पर कुल 3.21 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें पांच ट्रायल्स शामिल हैं, साथ ही केमिकल स्टोरेज और एयरक्राफ्ट कैलिब्रेशन की व्यवस्था भी की जाएगी। यह तकनीक दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण से निपटने में मददगार साबित हो सकती है।

यह भी पढें: आपरेशन सिंदूर : मसूद अजहर का परिवार तबाह, 14 मरे
फिर करवट लेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 9 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बन सकता है, जिससे मौसम फिर बदलेगा। अगले तीन से चार दिन हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। तेज हवाओं, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी को देखते हुए लोगों को घर से बाहर निकलते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खुले स्थानों पर न जाएं और पेड़ों या बिजली के खंभों के पास खड़े होने से बचें। यह मौसम राहत और खतरे दोनों का संकेत है, ऐसे में प्रशासन और नागरिकों दोनों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
यह भी पढें: क्यों होती है झुनझुनी और कैसे पाएं इससे राहत?
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।