UTS ऐप से मोबाइल पर पाएं अनारक्षित टिकट
रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा पूर्वोत्तर रेलवे
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। रेल यात्रियों की सुविधाओं को अपग्रेड किये जाने के लिए अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) ’मोबाइल ऐप’ के प्रमोशन हेतु लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री जागरूकता कैम्प लगाए जा रहे हैं। आगामी 20 मई तक लगातार इस प्रकार का अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूक किए जाने का सिलसिला जारी रहेगा। यह जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशन तथा मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में बीते दो मई से शुरू किए गए इस अभियान में लखनऊ मण्डल के सीतापुर, गोंडा जं, गोरखपुर जं, बस्ती एवं बादशाह नगर स्टेशनों पर वाणिज्य कर्मचारियों द्वारा यूटीएस ’मोबाइल ऐप’ कैम्प लगाकर यात्रियों को ’प्ले स्टोर’ से ऐप डाउनलोड करने, टिकट बनाने तथा इसके फायदे के बारे में समझाया जा रहा है। इस कैम्प में अब तक करीब 1300 यात्रियों के मोबाइल फोन मे यूटीएस ऐप डाउनलोड कर जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि यूटीएस मोबाइल ’ऐप’ से उपयोगकर्ताओं को विभिन्न डिजिटल भुगतान विकल्पों जैसे आर-वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और ई-वॉलेट का उपयोग करके अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है। एक बार अपना नाम, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज कर ’ऐप‘ पर पंजीकरण कराते ही पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद, खाते तक पहुंचने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ऐप से हमें पेपरलेस टिकट बनाने तथा यात्रा टिकट के अलावा प्लेटफार्म टिकट व मासिक टिकट बनाने की सुविधा भी मिलती है। यह हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। यात्रा आरम्भ करने के स्टेशन से 50 किलोमीटर के दायरे में टिकट बनाने की सुविधा है। स्टेशन पर ‘क्यू आर कोड’ से पेपरलेस टिकट बनाने की सुविधा भी है। उन्होंने रेल यात्रियों से अपील किया कि वे अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए आर-वॉलेट का प्रयोग करें। इनके यूजर्स को रिचार्ज पर 03 प्रतिशत बोनस भी मिलता है।
यह भी पढें : राम लला का निमंत्रण ठुकराने वालों को चुनाव में ठुकरा दें-केशव
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com