UP News:CBI को फटकारते हुए हाईकोर्ट ने दी एपी मिश्र को जमानत
जानकी शरण द्विवेदी
लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के पूर्व प्रबंध निदेशक एपी मिश्र को शनिवार को जमानत दे दी। उन्हें नवंबर 2019 में डीएचएफएल मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह लखनऊ जेल में निरुद्ध थे। उल्लेखनीय है कि श्री मिश्र एक योग्य, जानकार और कुशल टेक्नोक्रेट माने जाते रहे है। इलाहाबाद कुंभ मेले में शानदार बिजली व्यवस्था के लिए उन्हें तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने सम्मानित किया था। अखिलेश यादव की सरकार में वह अवनीश अवस्थी के स्थान पर प्रबंध निदेशक बनाए गए थे और तीन बार सेवा विस्तार मिला था। बताते हैं कि किसी आइएएस को हटाकर टेक्नोक्रेट को प्रबंध निदेशक बनाया जाना बदले निजाम में एक वरिष्ठ नौकरशाह को अखर गया और डीएचएफएल घोटाले में आरोपित कर जेल भेजवा दिया गया। प्रकरण की सीबीआई जांच हुई किन्तु उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं जुटाया जा सका। बताया जाता है कि शनिवार को जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि दो साल में कोई भी ऐसा साक्ष्य नहीं पेश किया जा सका है, जिससे यह लगे कि एपी मिश्र भ्रष्टाचार में शामिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने रद्द की कांवड़ यात्रा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310