UP News:50 हजार के इनामी IPS को खोजने के लिए लगाई गई STF

प्रादेशिक डेस्क

प्रयागराज। यूपी के फरार बदमाशों की सूची में महोबा के पूर्व कप्तान मणिलाल पाटीदार का नाम भी शामिल हो गया है। 50000 रुपये के इनामी पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच के साथ एसटीएफ भी लग गई है। इस प्रकरण की मॉनिटरिंग एडीजी और आईजी कर रहे हैं। अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुलिस कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज करके कुर्की की कार्रवाई भी करेगी।
गौरतलब है कि महोबा जिले के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की गोली लगने से मौत हुई थी। परिजनों ने महोबा के तत्कालीन कप्तान मणिलाल पाटीदार पर हत्या कराने का मुकदमा कराया था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि क्रशर कारोबारी ने गोली मारकर आत्महत्या की थी। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी पूर्व कप्तान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी बनाया। उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी है और 50000 रुपये का इनाम भी घोषित है। इस प्रकरण की जांच प्रयागराज के एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र कर रहे हैं। उनकी मदद में प्रयागराज एसटीएफ यूनिट के सीओ नवेन्दु कुमार, क्राइम ब्रांच के यमुनापार क्राइम ब्रांच प्रभारी वृंदावन सिंह समेत कई टीमें लगी हुई हैं। पुलिस प्रयागराज से लेकर राजस्थान तक उनकी तलाश में छापेमारी कर चुकी है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पूर्व कप्तान के बारे में सुराग के लिए एसपी क्राइम ने उनके साथ फरार हुए सिपाही अरुण यादव को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : धारदार हथियार से गोदकर मां-बेटे की नृशंस हत्या

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!