UP News:10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ लेखपाल गिरफ्तार

प्रादेशिक डेस्क

मुरादाबाद। एंटीकरप्शन टीम ने सोमवार को एक लेखपाल को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ये रकम उसने एक किसान से जमीन उसके नाम करने के ऐवज में मांगी थी। इसी शिकायत के आधार पर एंटीकरप्शन की टीम ने कार्रवाई की। गिरफ्तार लेखपाल को कल बरेली कोर्ट में उसे पेश किया जाएगा। भोजपुर के वसीम (पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला घास मंडी) ने अपनी मृत मां शाहिदा बेगम और मृत भाई मोहम्मद रफी की जमीन अपने नाम दर्ज करने के लिए हल्का लेखपाल नेमपाल सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था। इस काम के ऐवज में नेमपाल ने उससे 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। दोनों की बातचीत दो अक्टूबर से चल रही थी। इसी बीच रिश्वत मांगने की शिकायत वसीम ने एंटी करप्शन के प्रभारी सीओ अब्दुल रज्जाक से कर दी।
सोमवार दोपहर एंटी करप्शन की टीम के सीओ अब्दुल रजाक, इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, टीम प्रभारी इंस्पेक्टर दलसिंह, इंस्पेक्टर राकेश चौधरी, इंस्पेक्टर राखी चौधरी, कॉन्स्टेबल विजय कुमार और सरस्वती मिश्रा दोपहर दो बजे नगर भोजपुर के बस स्टैंड की फर्नीचर की दुकान पर पहुंचे, जहां से भोजपुर के लेखपाल नेमपाल सिंह (पुत्र लेखराज सिंह निवासी बेरमपुर तहसील ठाकुरद्वारा) को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम की तरफ से हल्का लेखपाल को भोजपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान वसीम निवासी भोजपुर की तहरीर पर 10 हजार की रिश्वत लेने का हल्का लेखपाल नेम पाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!