प्रकरण शासन तक पहुंचने पर किए गए डीजी आफिस से सम्बद्ध
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। एसपी प्रतापगढ़ के पद पर स्थानांतरण के बाद एसपी बिजनौर रहते हुए संजीव त्यागी ने जिले में नियम विरुद्ध कई तबादले कर दिए थे। शासन ने मामला संज्ञान में आने के बाद संजीव त्यागी का एसपी प्रतापगढ़ के पद पर किया गया स्थानांतरण रद कर दिया है। उन्हें डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। एसपी मऊ अनुराग आर्य को एसपी प्रतापगढ़ बनाया गया है। वहीं छठी वाहिनी पीएसी मेरठ के सेनानायक के पद पर तैनात मनोज कुमार सोनकर को एसपी मऊ बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन ने 16 अगस्त को 10 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी, जिसमें एसपी बिजनौर संजीव त्यागी को एसपी प्रतापगढ़ के पद पर तैनाती दी गई थी। संजीव त्यागी 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सूत्रों का कहना है कि एसपी बिजनौर के पद से स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद संजीव त्यागी ने नियमों को दरकिनार कर जिले में निरीक्षक से लेकर सिपाही तक की ट्रांसफर-पोस्टिंग की थीं। एसपी बिजनौर संजीव त्यागी द्वारा नियम विरुद्ध बिजनौर जिले में बड़े फेरबदल किए जाने का मामला शासन तक पहुंचा था। इसकी जानकारी होने पर प्रशासनिक आधार पर संजीव त्यागी का एसपी प्रतापगढ़ के पद पर किया गया तबादला रद कर दिया गया। मामले में जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने इस मामले में तथ्यों के परीक्षण के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद प्रकरण की जांच के आदेश भी जल्द दिए जा सकते हैं।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।