UP News : IPS संजीव त्यागी के कारनामे; जाते-जाते कर डाले कई तबादले

प्रकरण शासन तक पहुंचने पर किए गए डीजी आफिस से सम्बद्ध

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। एसपी प्रतापगढ़ के पद पर स्थानांतरण के बाद एसपी बिजनौर रहते हुए संजीव त्यागी ने जिले में नियम विरुद्ध कई तबादले कर दिए थे। शासन ने मामला संज्ञान में आने के बाद संजीव त्यागी का एसपी प्रतापगढ़ के पद पर किया गया स्थानांतरण रद कर दिया है। उन्हें डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। एसपी मऊ अनुराग आर्य को एसपी प्रतापगढ़ बनाया गया है। वहीं छठी वाहिनी पीएसी मेरठ के सेनानायक के पद पर तैनात मनोज कुमार सोनकर को एसपी मऊ बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन ने 16 अगस्त को 10 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी, जिसमें एसपी बिजनौर संजीव त्यागी को एसपी प्रतापगढ़ के पद पर तैनाती दी गई थी। संजीव त्यागी 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सूत्रों का कहना है कि एसपी बिजनौर के पद से स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद संजीव त्यागी ने नियमों को दरकिनार कर जिले में निरीक्षक से लेकर सिपाही तक की ट्रांसफर-पोस्टिंग की थीं। एसपी बिजनौर संजीव त्यागी द्वारा नियम विरुद्ध बिजनौर जिले में बड़े फेरबदल किए जाने का मामला शासन तक पहुंचा था। इसकी जानकारी होने पर प्रशासनिक आधार पर संजीव त्यागी का एसपी प्रतापगढ़ के पद पर किया गया तबादला रद कर दिया गया। मामले में जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने इस मामले में तथ्यों के परीक्षण के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद प्रकरण की जांच के आदेश भी जल्द दिए जा सकते हैं।

error: Content is protected !!