UP News : 21 हजार मिट्टी के दीए से जगमगाएगा शक्तिपीठ देवीपाटन
बलरामपुर(हि.स.)। 51 शक्तिपीठों में प्रमुख शक्तिपीठ देवीपाटन में शनिवार को 21 हजार मिट्टी के दिये जलाकर दीपोत्सव मनाये जायेंगे। जिसको लेकर शक्तिपीठ पर तेजी से तैयारी चल रही है। मिट्टी के दीपक पूरे परिसर में जलाने को लेकर को सजाया जा रहा है।
दीपोत्सव के मौके पर जनपद के चारों विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, पलटू राम, राम प्रताप वर्मा, शैलेंद्र सिंह शैलू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के अलाव स्थानीय जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग जुटेगें।
पीठ के पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बृहद दीपोत्सव मिट्टी के दीपक से होगा। जिसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है। सभी से अपील की जा रही है कि सभी लोग मिट्टी के दिये जलायें। लोग कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए दीपोत्सव मनायें।