UP News : 200 रुपये नहीं देने पर की दादी की हत्या, जुआरी गिरफ्तार

वाराणसी (हि.स.)। जुआ खेलने के लिए रुपये न देने पर अपनी दादी की पीट कर हत्या करने वाले पोते को सारनाथ पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त लोहे की पाइप भी बरामद कर ली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सोशल मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि आरोपित घुरीपुर निवासी सोनू पुत्र निजामुद्दीन को सारनाथ प्रभारी निरीक्षक इन्द्रभूषण यादव और उनकी टीम ने रजनहिंया चौराहे के समीप से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि जुआ खेलने के लिये उसकी अपनी दादी मुद्दन (90) से दो सौ रुपये मांगे थे। लेकिन, दादी के इनकार करने पर उसने उनकी हत्या कर दी।
बताते चलें कि बीते शुक्रवार की देर रात सोनू अपने घर में जुआ खेल रहा था। जुए में वह हार गया तो दोबारा खेलने के लिए अपनी दादी से रुपये मांगे। इनकार करने पर सोनू ने दादी के साथ मारपीट कर उनके सिर पर लोहे की पाइप से वार कर दिया। सिर में चोट लगते ही वृद्ध महिला अचेत हो गई। यह देख सोनू घर से भाग निकला। अस्पताल ले जाते समय वृद्ध महिला की मौत हो गई । 

error: Content is protected !!