UP News : होटल में रहकर एसिम्टोमैटिक कोरोना मरीज करा सकेंगे इलाज
प्रादेशिक डेस्क
बरेली। कोरोना के बगैर लक्षण वाले (एसिम्टोमैटिक) मरीज अब होटल में रहकर भी अपना इलाज कर सकेंगे। शासन की एडवाइजरी मिलने के बाद प्रशासन ने सिविल लाइंस के एलए होटल को कोविड केयर सेंटर एल-1 बना दिया है। मरीज को रोजाना 1500 रुपये खर्च करने होंगे। होटल में मरीजों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम मौजूद रहेगी। 65 साल से अधिक के बुजुर्ग, गर्भवती, पुराने रोगी और बगैर अभिभावक वाले छोटे बच्चों को होटल में भर्ती करने पर पाबंदी रहेगी। एसिम्टोमैटिक मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी तक सभी कोरोना मरीजों को सरकारी व्यवस्था के हिसाब से इलाज मुहैया कराया जा रहा था। सरकारी अस्पताल की व्यवस्था को लेकर कई एसिम्टोमैटिक मरीजों ने सवाल भी उठाए थे। मिनरल वाटर की मांग की थी। इसके अलावा खाने की गुणवत्ता को लेकर भी आरोप लगाए थे। सरकार ने रविवार को होटल को एल-1 कोविड केयर सेंटर बनाने के आदेश दे दिए। जिन लोगों के पास 1500 रुपये रोजाना खर्च की क्षमता है वह होटल में रहकर अपना इलाज करा सकेंगे। सिंगल बेड का कमरा 1500 में और डबल बेड का रूम 2000 रुपये में मिलेगा। मरीज को दस दिन का एडवांस जमा करना होगा। मेडिकल टीम दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर समेत होटल में तैनात रहेगी। मरीज को होटल में भर्ती होने से पहले सीएमओ से अनुमति लेनी होगी। सीएमओ ही होटल अलॉट करेंगे। एडीएम सिटी महेंद्र सिंह ने बताया कि अगर होटल में भर्ती होने वालों की मांग बढ़ी तो और होटल भी कोविड केयर सेंटर एल-1 बनाए जाएंगे।