UP News: हड़ताली बुनकरों ने बजाई थाली और ताली, फ्लैट रेट पर बिजली की मांग

वाराणसी (हि.स.)। फ्लैट रेट पर बिजली देने की मांग कर हड़ताल पर जाने वाले बुनकरों ने मंगलवार शाम अपने-अपने घरों के छतों पर और घरों के बाहर थाली और ताली बजा कर प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। इस दौरान बुनकरों ने कहा कि अपनी सरकार को मनाने और अपना हक मांगने के लिए हमनें ताली और थाली बजायी, जिससे सरकार हमारी दर्द और पीड़ा को समझ सके।

उत्तर प्रदेश बुनकर सभा, वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ और बुनकर बिरादराना तंज़ीम के सरदार साहबान के आह्वाहन पर बुनकरों ने लगातार मुर्री बंद रख एकजुटता का परिचय भी दिया। वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेश कान्त राय ने प्रदर्शन के बाद कहा कि कोरोना काल में महामारी को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक मन्त्र दिया था, थाली और ताली बजाने का। आज हम सभी बुनकरों ने भी अपने सरकार को मनाने के लिए ताली और थाली बजायी। पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने कहा की जिस हिम्मत और हौसले के साथ सारे बुनकर अपना अपना कारोबार बंद कर भूखे सो कर सरकार से फ्लैट रेट बिजली की मांग कर रहे है,वो काबिल-ए-तारीफ है। 
इसके पहले सोमवार की शाम कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बुनकरों से वर्चुअल संवाद किया था। प्रियंका ने बुनकरों का उत्साह बढ़ाकर कहा कि हम बुनकरों के साथ हुई नाइंसाफी का विरोध करते हैं। एक और सरकार सूक्ष्म और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ सरकार इन उद्योग से जुड़े लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को बन्द कर रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदर्शन में ज़ीशान आलम, आफताब आलम, महताब आलम, पार्षद गुलशन अली, अफरोज अंसारी, इशरत उस्मानी, हाजी सैय्यद हसन, हाजी वकार आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!