UP News : सेवानिवृत्त दरोगा के घर घुसे चोर पार कर ले गए लाखों का माल

– छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे चोर, परिजनों के जागने पर चोर भाग निकले 

कानपुर (हि.स.)। एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन आये दिन हो रहे अपराधों व चोरी जैसी घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठा रहा है, वही ठंड आते ही चोर सक्रिय हो गए है। ऐसा ही एक मामला घाटमपुर कोतवाली में देखने को मिला,जहां चोरों ने देर रात छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए और रिटायर्ड दरोगा के घर से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग निकले।
बताते चले कि, रिटायर्ड दरोगा राम शंकर पाल घाटमपुर कोतवाली के शाखा जनवारा गांव के रहने वाले है। बीती देर रात चोर रिटायर्ड दरोगा के घर मे छत के रास्ते से उतरकर कमरे में पहुच गए, जहां चोरों ने कमरे में रखे बक्सों में लगे तालों को तोड़ना शुरू कर दिया। ताला टूटने की आवाज सुनकर राम शंकर पाल जाग गए। रिटायर्ड दरोगा को आता देख चोर एक बक्सा उठाकर भागने लगे। उनके चिल्लाने पर चोर बक्सा छोड़कर भाग गए। इस बीच चोरों ने बक्से में रखे तीन लाख रुपये पार करते हुए भाग निकले।
मामले की जानकारी होते स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित सेवानिवृत्त दरोगा ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन के दौरान घर से कुछ दूरी पर बक्सा पड़ा देखा, जिसका सामान बिखरा हुआ था।हालांकि मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तालश में जुटी गई है। 

error: Content is protected !!