UP News : सीमा पर तनाव से नाराज अधिवक्ताओं ने चीन केे राष्ट्रपति का फोटो जलाया

वाराणसी (हि.स.)। भारत और चीन के सैनिकों के बीच सिक्किम से सटी नाकुला बॉर्डर पर झड़प से अधिवक्ताओें में भी नाराजगी बढ़ रही है। कचहरी परिसर में बनारस बार एसोसियेशन के पूर्व महामंत्री अधिवक्ता नित्यानंद राय के अगुवाई में जुटे अधिवक्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति की तस्वीर व राष्ट्रीय ध्वज को लातजूतों से पीटते हुए डीएम पोर्टिको के समीप आग के हवाले कर दिया। इस दौरान अधिवक्ता चीन के खिलाफ नारेबाजी भी करते रहे।
इस दौरान अधिवक्ता नित्यानन्द राय ने कहा कि चीन के इस दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिये। इस बार आरपार की लड़ाई के लिए भारतीय फौज को खुली छुट दे देनी चाहिये। प्रदर्शन में सेन्ट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह दाढी,ब्रजेश दीक्षित,विपुल पाठक,उदयनाथ शर्मा, रमाशंकर प्रजापति, श्यामजी वर्मा,आनन्द गोस्वामी,मिथिलेश श्रीवास्तव, रमेश चक्रधर,विनोद सिंह आदि शामिल रहें।

error: Content is protected !!