UP News : सब्जी मंडी में आए आढ़तिये को उच्चकों ने बनाया शिकार
वाराणसी (हि.स.)। मिर्जामुराद सब्जी मंडी में सोमवार को खरीदारी के लिए आये आढ़तिये के 12,000 रुपये उचक्कों ने उड़ा दिए। पीड़ित व्यापारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ के बाद उचक्कों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई। घटना से सब्जी मंडी के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।
चकसराय ज्ञानपुर निवासी सब्जी अढ़तिया नन्हे प्रजापति मिर्जामुराद के सब्जी मंडी में थोक भाव से सब्जी खरीदने आया था। मंडी में वह घुमकर सब्जियों का भाव ले रहा था। इसी दौरान उचक्कों ने उसके जेब से 12,000 रुपये उड़ा दिए। इसकी जानकारी जब आढ़तिये को हुई तो वह सन्न रह गया। व्यापारी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई।
क्षेत्रीय व्यापारियों ने बताया कि सब्जी मंडी में उचक्कों का आतंक बढ़ गया है। आये दिन बदमाश व्यापारियों और ग्राहकों की जेब काट रहे हैं। सूचना के बाद भी क्षेत्रीय पुलिस द्वारा मंडी की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जाती है।