UP News: श्रद्धालुओं की अनियंत्रित कार ट्रॉला से टकराई, पांच की मौत

प्रादेशिक डेस्क

मथुरा। राजस्थान के नगर कठूमर के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में महिला और बच्चे समेत पांच की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि कार अनियंत्रित होकर ट्रॉला से टकरा गई। कार सवार मथुरा के गिरिराजजी की परिक्रमा लगाकर लौट रहे थे। राजस्थान के मालाखेड़ा के एक गांव के रहने वाले एक ही परिवार के आठ लोग गोवर्धन की परिक्रमा लगाने गए थे। परिवार के लोग रविवार को कार से वापस गांव लौट रहे थे। बताया गया है कि नगर से कठूमर आते समय उनकी गाड़ी एक ट्रॉला से टकरा गई। कार के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई जिससे उसका नियंत्रण खो गया और कार ट्रॉला में आमने से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि आसपास क्षेत्र में धमाके की आवाज सुनाई दी। तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग सड़क की ओर दौड़ पड़े। इस घटना में एक बच्चा और महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं। सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे में मालाखेड़ा के जमालपुर निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र प्रहलाद राजपूत (26) उनकी बहन पूनम पत्नी सुरेंद्र सिंह (28) बहनाई सुरेंद्र पुत्र विशाल सिंह निवासी भागेसर सीकरी, नीमकाथाना सीकर सहित वीरेंद्र के चचेरे भाई अंकित पुत्र ओमकार (10) शिवानी पुत्री ओमकार सिंह राजपूत (18) की मौत हो गई। दुर्घटना में वीरेंद्र का (10) वर्षीय भांजा पूरव पुत्र सुरेंद्र और वीरेंद्र की पत्नी जूली चौहान सहित भाई की पत्नी रश्मि घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉला को कब्जे में कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष कठूमर कमल सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की कार ट्रॉला से टकराने पर हादसा हुआ है। पांच लोगों की मौत हुई है, तीन लोग घायल हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : दो से अधिक बच्चों पर न मिलेगी सरकारी नौकरी, न लड़ सकेंगे चुनाव

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!