UP News : शैक्षिक योग्यता के साथ व्यक्तित्व, व्यवहारिक कुशलता पर भी ध्यान दे छात्र

-स्वदेशी अर्थशास्त्र का अध्ययन भी जरूरी-छात्र दीक्षा कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दी रोजगार परक शिक्षा की जानकारी

वाराणसी (हि.स.)। आईआईटी बीएचयू के मालवीय नवप्रवर्तन केंद्र में यंग स्किल्ड इंडिया के सीइओ नीरज श्रीवास्तव ने विद्वयार्थियों से शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ व्यक्तित्व व व्यवहार परक कुशलता का गुण विकसित करने पर जोर दिया है। उन्होंने रोजगार परक शिक्षा के महत्व को भी बताया। नीरज श्रीवास्तव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय छात्र दीक्षा कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय की  प्रबंध शास्त्र की प्रोफेसर रेखा प्रसाद ने अनुशासन पूर्वक शैक्षिक  प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शैक्षिक माहौल के प्रति केंद्रित रहना बहुत ही अच्छी बात है। लेकिन इसके साथ कठिन परिश्रम का भी उतना ही महत्व है। यदि लक्ष्य पर ध्यान रहने के साथ.साथ इसमें कठिन परिश्रम को शामिल करेंगे तो सफलता तय है। कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉक्टर पारसनाथ मौर्य ने विभागीय गतिविधियों के साथ.साथ छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में बताया। सहायक प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार तिवारी ने स्वदेशी अर्थशास्त्र पर छात्र.छात्राओं का ध्यान आकर्षित कर इसके महत्व को रेखांकित किया। 
डॉ शशिबाला ने  अनुशासन व शैक्षिक परिवेश, डॉ. पारिजात सौरभ ने विश्लेषणात्मक सोच विकसित करने,डॉक्टर गंगाधर ने कर्तव्यनिष्ठ रहने की नसीहत दी। और अपना अनुभव भी छात्र. छात्राओं से साझा किया। अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ राजेश पाल और संचालन डॉक्टर उर्जस्विता सिंह ने किया। 

error: Content is protected !!