UP News : विद्युत ठेकेदार के खिलाफ किसानों का एसडीएम कार्यालय पर हंगामा

बागपत (हि.स.)। एनएचएआई के विद्युत ठेकेदार की मनमानी के विरोध में बुधवार को किसानों ने एसडीएम बागपत के कार्यालय पर हंगामा किया। किसानों ने कहा कि विद्युत ठेकेदार जबरदस्ती किसानों की जमीन में पोल लगा रहा है।
भाकियू युवा के जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह के नेतृत्व में बुधवार को किसानों ने एसडीएम बागपत के कार्यालय पर हंगामा किया। उन्होंने ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती किसानों की जमीन में विद्युत पोल लगाए जाने का विरोध करते हुए ठेकेदार के खिलाफ एसडीएम से शिकायत की। किसानों ने बताया कि बागपत-मेरठ हाइवे पर सड़क चैड़ीकरण का कार्य चल रहा है। विद्युत ठेकेदार जबरदस्ती किसानों के खेतों में विद्युत पोल लगा रहा है। इस बारे में एनएचएआइ और प्रशासन के अधिकारियों से भी शिकायत की गई थी। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि जब तक किसानों व भूमि स्वामी से बात नहीं होती काम नहीं चलेगा। उसके बाद भी ठेकेदार द्वारा मंगलवार की देर रात जबरदस्ती किसानों की जमीन में विद्युत पोल लगा दिए गए। किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम अनुभव सिंह को ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की। इस मौके परं संजय, आलोक, सलीम अहमद, अय्यूब, ताहिर, नसीम, राजेंद्र, शहजाद आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!