UP News : वाहन लूट गिरोह का खुलासा, महिला सहित तीन गिरफ्तार
गाजियाबाद (हि.स.)। साहिबाबाद पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिल और अवैध हथियार बरामद किया है।एएसपी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि एसओ साहिबाबाद विष्णु कौशिक की टीम ने मंगलवार को लोहिया पार्क गेट नंबर 2 मुमटी के पास से एक महिला और दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास सेएक पिस्टल देसी 32 बोर, पांच कारतूस और चाकू के अलावा एक फर्जी नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई। इनके नाम हर्षित मलिक पुत्र प्रवीण निवासी बी 8 लाजपत नगर साहिबाबाद तथा सलमान पुत्र अफजल निवासी 402 राजदीप अपार्टमेंट भौपुरा थाना टीला मोड़ है। पकड़ी गई महिला भी शातिर अपराधी है। अर्पित मलिक के खिलाफ पहले भी थाना साहिबाबाद में एक मामला दर्ज है तथा महिला के खिलाफ ई पुलिस थाना दिल्ली में अपराधिक मामले दर्ज हैं।