UP News : लखीमपुर कांड में मंत्री के बेटे की बढ़ीं मुश्किलें
सभी के खिलाफ चलेगा हत्या की कोशिश का मुकदमा, SIT ने बढ़ाईं धाराएं
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। लखीमपुर के तिकुनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे और मुख्य आरोपी आशीष मिश्र समेत सभी 13 आरोपियों पर एसआईटी की तरफ से जानलेवा हमला और हत्या की साजिश की धाराएं बढ़ाई गई हैं। अदालत ने 307, 326 व 3/25/30 के साथ शस्त्र अधिनियम की धारा बढ़ाई। धारा 34 को कोर्ट ने नहीं माना है। धाराएं बढ़ाने के बाद मंगलवार को सभी 13 आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। सीजेएम कोर्ट में 13 आरोपियों की रिमांड पर सुनवाई हुई, जिस पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। उधर आशीष मिश्र के वकील अवधेश सिंह का कहना है कि जबरन धाराएं बढ़ाई गई हैं। सेक्शन-34 और 149 एक साथ नहीं हो सकते। धारा 149 पहले से लगा हुआ है। उन्होंने कोर्ट से अपील की कि अपने विवेक पर काम करें। अब तक एसआईटी एक्सीडेंटल केस के साथ ही विकल्प के रूप में हत्या की धाराओं के साथ मैदान में थी, जबकि सोमवार को एसआईटी से जुडे़ मुख्य विवेचक विद्याराम दिवाकर ने साफ कर दिया कि बारीकी से जांच करने पर यह स्पष्ट हुआ है कि लापरवाही और उपेक्षापूर्वक गाड़ी चलाते हुए मृत्यु कारित करने का दुघर्टना मामला नहीं है, बल्कि सोची समझी साजिश के चलते भीड़ को कुचलने हत्या करने और हत्या के प्रयत्न के साथ ही अंग-भंग करने की साजिश का साफ-साफ मामला है। इसलिए केस को परिवर्तन करते हुए हत्या और हत्या के प्रयास के साथ ही अंग भंग करने की धाराएं लगाई जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें : सवा माह बाद पत्रकार ने पकड़ा ‘माउस’
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310