UP news : रोडवेज बस और बोलेरो की टक्कर में एक युवक की मौत, कई घायल
अलीगढ़ (हि.स.)। अकराबाद थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव रोहिना सिंहपुर के पास रविवार को बोलेरो और रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़न्त हो गयी। इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि कई घायल है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां से कई लोग मेडिकल के लिए रेफर किए गए हैं।
मूलरुप से हाथरस जनपद के सिकंदरा क्षेत्र स्थित गांव मुगल गली निवासी 30 वर्षीय दिनेश रविवार को बोलेरो में गांव के ही रहने वाले भोला के परिजनों को कार में बैठाकर गभाना जा रहा था।
जैसे ही बोलेरो गांव रोहिना सिंह के पास पहुंची, तभी अलीगढ़ की ओर से आती रोडवेज बस से जोरदार भिड़ंत हो गई। घायलों की चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। अस्पताल में एक राहगीर की मौत हुई, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कुछ घायलों को अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।