UP News : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते तीन गिरफ्तार

मेरठ (हि. स)। पुलिस की सर्विलांस सेल और नौचंदी पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए हैं I आरोपित इन इंजेक्शनों को 45-45 हजार में बेचने का प्रयास कर रहे थे I
नौचंदी पुलिस और सर्विलांस टीम लगातार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों की तलाश में जुटी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने निर्देश पर पुलिस ने नौचंदी क्षेत्र में आरटीओ पुलिया के पास से तीन लोगों को तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में अदनान निवासी मकान नंबर 1341 के ब्लॉक लोहिया नगर शुभकामना अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ, हाशिम निवासी गली नंबर 1 मकान नंबर 878 मोमिन नगर फदल्लापुर रोड थाना लिसाड़ी गेट और आफताब निवासी 1750 के ब्लॉक लोहिया नगर मेरठ लैब टेक्नीशियन है। जबकि शुभकामना हॉस्पिटल का ओटी इंचार्ज ताजीम निवासी मकान नंबर 9 मोहल्ला बनियापाड़ा थाना कोतवाली फरार हो गया। ये लोग इन इंजेक्शनों को 45-45 हजार में बेचने की कोशिश कर रहे थे।

error: Content is protected !!