UP News : राजातालाब तहसील का घेराव कर ग्रामीण महिलाओं ने सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन
– चौकी प्रभारी के कार्य प्रणाली से नाराज महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
वाराणसी (हि.स.)। चौकी प्रभारी जक्खिनी के कार्य प्रणाली से नाराज दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने मंगलवार को तहसील राजातालाब का घेराव कर बीच सड़क लेटकर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने सड़क जाम भी कर दिया। सूचना पर आनन-फानन में रोहनिया पुलिस के साथ पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गये। एक पक्षीय कार्यवाही से आक्रोशित महिलाओं को समझाने बुझाने में पुलिस अफसरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
बारीपुर (बिरसिंहपुर) गांव में पिछले दिनों दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट को लेकर एक पक्ष नाराज था। पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाकर दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने पीड़ित पक्ष के साथ राजातालाब तहसील का घेराव कर तहसील के सामने गंगापुर जाने वाली रोड पर लेट कर चक्का जाम कर दिया।
इस दौरान महिलाएं पुलिस की कार्य प्रणाली से नाराज होकर विरोध में नारेबाजी भी करती रही। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद लिखी तख्तियां लहराते हुए महिलाएं एसएसपी को बुलाने की मांग पर अड़ी रही। तहसील के गेट पर लेट कर सड़क जाम करने पर अफसरों को गाड़ी बाहर खड़ी कर पैदल ही तहसील परिसर में प्रवेश करना पड़ा। थाना प्रभारी निरीक्षक रोहनिया ने महिलाओं को काफी समझाया। लेकिन आक्रोशित महिलाएं उनसे भी उलझ गई।
इस पर सख्त तेवर में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मार्ग जाम करने व सरकारी कार्य मे बाधा डालने के मामले में अब चालान होगा। इसके बावजूद महिलाएं विरोध में डटी रही। बाद में एसडीएम राजातालाब से वार्तालाप और सम्बंधित पक्ष के खिलाफ जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की बात और पुलिस के सख्त तेवर को देख महिलाओं की भीड़ धीरे-धीरे वापस गांव लौट गई।
जबरन होलिका गाड़ने का विरोध करने पर मारपीट
धरना प्रदर्शन में शामिल पीड़िता सरिता देवी ने बताया कि रास्ते में जबरन होलिका गाड़ने वाले लोग लक्षिरामपुर के है। ये लोग बारीपुर (बिरसिंहपुर) में जबरन होलिका गाड़ रहे है। जिसका हम लोगों ने विरोध किया तो रास्ते के विवाद में मारपीट हुई थी। सरिता ने बताया कि अधिकारियों के आश्वासन से हम लोग सन्तुष्ट नहीं है।
आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान श्यामसुंदर राजभर के इशारे पर दूसरे गांव वाले हमसे मारपीट करते है। इनके प्रभाव में पुलिस कर्मी हम पीड़ितों के ऊपर कार्यवाही करती है। पीड़िता ने बताया कि बीते 16 मार्च को मारपीट मामले में हम लोग एसएसपी से भी मिले थे।
एसएसपी से कार्यवाही का आश्वासन मिला था। अफसरों के निर्देश पर बीते सोमवार को सीओ सदर, एसडीएम राजातालाब, तहसीलदार गांव में आये थे। होलिका विवाद व रास्ते के विवाद को हल कराने के लिए पैमाइश कराने की बात कही थी। इसके पहले ही चौकी प्रभारी ने गांव के दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इसी से नाराज महिलाओं ने प्रदर्शन किया।