UP News : मुर्गों की लड़ाई पर हारजीत के सट्टा लगने वाले 40 सटोरिए मुठभेड़ में गिरफ्तार

बागपत (हि.स.)। कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में मुर्गों की लड़ाई में हार-जीत पर सट्टा लगाने वाले 40 सटोरियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जबकि इतने ही सटोरिए फरार हो गये। पुलिस को इनके पास से एक लाख 32 हजार रुपये, कार, तमंचा, चाकू और नौ घायल मुर्गें मिले हैं। 
पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बड़ौत पुलिस व एसओजी की टीम ने रविवार की देर शाम रमाला थाना क्षेत्र के सौंटी गांव के आम के बाग की घेराबंदी करते हुए मुर्गों की लड़ाई पर हार-जीत का सट्टा लगा रहे लोगों को घेर लिया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को देखते हुए आरोपितों ने चार-पांच फायर कर दिए। 
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और 40 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए सटोरिए जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद, दिल्ली व हरियाणा के रहने वाले हैं। जबकि लगभग इतने ही लोग मौके से फरार हो गए। 
पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने, सामूहिक रूप से असलहों के साथ उपद्रव करने, जुआ अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपितों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया गया है।  
 

error: Content is protected !!