Up News : मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की चेतावनी देने वाली महिला को सर्विलांस सेल ने पकड़ा

लखनऊ (हि.स.)। मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की चेतावनी देने वाली महिला को पुलिस उपायुक्त मध्य की सर्विलांस सेल ने सुरक्षित बचा लिया है। पुलिस आयुक्त ने बेहतर काम करने वाली टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के मुताबिक, प्रयागराज जनपद के किशोरा गांव में रहने वाले दायाराम की पत्नी अर्चना अपने एक मुकदमें में असन्तुष्ट थी। इससे नाराज होकर उसने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। 

इस सूचना के बाद पुलिस उपायुक्त मध्य सर्विलांस टीम और हजरतगंज कोतवाली पुलिस को सतर्क हो गये और महिला की तलाश में जुट गयी। खास बात यह रही है कि चेतावनी देने वाली महिला की न तो कोई फोटोग्राफ और न ही महिला के हुलिए के बारे में टीम को कुछ पता था। इसके बाद सर्विलांस सेल ने महिला के मोबाइल नम्बर को ट्रैस करना शुरु कर दिया और बुधवार को जीपीओ के पास से महिला अर्चना को पकड़ लिया। 
पुलिस आयुक्त ने बताया कि हजरतगंज और सर्विलांस सेल की बेहतरीन कार्य को देखते हुए उनके उत्साहवर्धन के लिए 20 हजार रुपये का नकद पुरुस्कार देने का ऐलान किया है। 

error: Content is protected !!