UP News: मिशन 100 से आचार संहिता का पालन कराएगा आयोग
प्रादेशिक डेस्क
आगरा। आगामी विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का पालन कराने के लिए चुनाव आयोग का मिशन 100 चलेगा। यानि आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन हुआ तो सौवें मिनट में कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने जनता की मदद से आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए सी-विजिल मोबाइल एप तैयार किया है। इस पर शिकायत की जा सकेगी और प्रशासन को सौ मिनट में कार्रवाई करके रिपोर्ट देना होगी। चुनावों में आयोग की सख्ती के बाद भी आचार संहिता उल्लंघन के मामले सामने आते रहते हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनैतिक दल और उम्मीदवार तरह तरह प्रलोभन देते हैं। कहीं शराब बांटी जाती है तो कहीं नोट। कपड़े, साड़ियां और दूसरी तरह के प्रलोभन भी दिए जाते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए आयोग के निर्देश पर उड़न दस्ते, स्टेटिक और मोबाइल टीमें बनाई जाती हैं। इसके बाद भी आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर पूरी तरह कार्रवाई नहीं हो पाती है। इसलिए अबकी बार सिविलियन विजिलेंट (सी-विजिल) एप तैयार किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता उल्लंघन का एक से दो मिनट का वीडियो बनाकर डाल सकेगा। प्रशासन को इस पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई कर आयोग को रिपोर्ट देनी होगी। इसके लिए उड़न दस्तों को दिए जाने वाले वाहन में ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगाया जाएगा। जिसके जरिए कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी तुरंत कार्रवाई के लिए नजदीकी उड़न दस्ते को मौके पर भेजेंगे। उपजिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को हुई वीडियो कांफ्रेंस में चुनाव आयोग ने सी-विजिल के बारे में जानकारी दी है। हर बार चुनाव से पहले कंट्रोल रूम, उड़न दस्ते और स्टेटिक दस्ते गठित किए जाते हैं। इस बार विधान सभा चुनाव से पहले इन्हें और अधिक हाईटेक किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस एप को मतदाता प्ले स्टोर से अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : इस देश ने तालिबान शासन को दे दी मान्यता, क्या हैं इसके मायने?
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310