UP News : मिशन कायाकल्प के तहत किये कार्यों की समीक्षा, ग्राम प्रधान-पंचायत अधिकारियों के साथ तालेमेल पर जोर
विद्यालयों में कक्षावार व्हाइट बोर्ड और ग्रीन बोर्ड की अनिवार्य उपलब्धता पर दिया जोर
प्रयागराज (हि.स.)। मिशन प्रेरणा के अपेक्षित उपयोग के बारे में शिक्षकों को बताने के उद्देश्य से रविवार को बीआरसी उरुवा सभागार में खण्ड शिक्षाधिकारी उरुवा बलिराम की अध्यक्षता में समस्त प्रधानाध्यापकों तथा अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में खण्ड शिक्षाधिकारी ने मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में कराए गए कार्यों की समीक्षा भी की। बैठक में सभी को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारियों से बेहतर तालमेल और समन्वय स्थापित करते हुए अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने सभी विद्यालयों में कक्षावार व्हाइट बोर्ड और ग्रीन बोर्ड की अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
एआरपी सुनील कुमार शुक्ल ने प्रदत्त सामग्री के बारे में शिक्षकों से चर्चा की और उनके बेहतर उपयोग का तरीका बताते हुए सभी प्र.अ. व इ.प्र.अ.को अपने कुशल नेतृत्व में विद्यालयों की तस्वीर बदलने का आवाह्न किया। उन्होंने सभी से अपने विद्यालय भवनों को (बाला) के तर्ज पर विकसित करने तथा कम से कम एक कक्षा-कक्ष को प्रिंट संवृद्ध बनाने, लर्निग कार्नर अनिवार्यतः विकसित करने और सक्रिय पुस्तकालय की स्थापना करने पर बल दिया, ताकि बच्चों को लर्निंग हेतु बेहतर वातावरण मुहैया कराया जा सके। उन्होंने आग्रह किया कि प्रत्येक विद्यालयों में प्रेरणा लक्ष्यों की ससमय सम्प्राप्ति हेतु एक कार्ययोजना और भाषा तथा गणित हेतु कक्षावार शिक्षण योजना बन जाय तथा उस योजना को सभी मिलकर टीमवर्क के रूप में कार्य करते हुए अपने विद्यालय को प्रेरक बनाकर विकास खण्ड को प्रेरक विकास खण्ड का दर्जा दिलवाने में अपना सहयोग दें।
एआरपी प्रीतम दास एवं विमलेश यादव ने पाठशाला आपके द्वार और दीक्षा एप्प एवं रीड अलांग एप्प की उपयोगिता और उसके प्रयोग हेतु प्रेरित किया। बैठक में सभी एआरपी उरुवा के साथ लगभग सभी 111 विद्यालयों के प्र.अ-इ.प्र.अ व प्राथमिक शिक्षक संघ उरुवा के अध्यक्ष विनोद शुक्ल, रामसागर मिश्र, दिवाकर दत्त मिश्रा, प्राथमिक शिक्षक संघ उरुवा मंत्री संदीप पाण्डेय, राजेश मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रेखा श्रीवास्तव, सरस्वती द्विवेदी, शोभनाथ पांडेय, मंजू खरे इत्यादि शिक्षक और बीआरसी स्टाफ रोहित त्रिपाठी एवं कृष्ण कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे।