UP News : माघमेला पुलिस लाइन में आईजी एवं पुलिस कर्मचारियों ने किया योग
प्रयागराज (हि.स.)। माघमेला क्षेत्र में तैनात होने वाले पुलिस कर्मचारियों को माघमेला पुलिस लाइन में योग प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन गुरूवार दोपहर आईजी के.पी. सिंह अपने मातहतों के साथ योग किया।
माघमेला पुलिस लाइन में योग गुरू आनन्द गिरी ने गुरूवार को पुलिस कर्मचारियों को कोराना महामारी के इस दौर में स्वस्थ्य रहने के लिए योग का फायदा बताते हुए कई आसनों की जानकारी दी। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपील किया कि भीड़ में अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए माॅक्स का उपयोग सदैव करें। योग प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन प्रयागराज के आईजी केपी सिंह आशुतोष मिश्रा और अन्य पुलिस कर्मियों ने योग किया।