UP News : महिलाओं ब बेटियो के गायब होने पर दर्ज होगी एफआईआर – एडीजी

फर्रुखाबाद (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन जय नारायण सिंह ने मंगलवार को यहां स्पष्ट रूप से कहा है कि अब महिलाओं व बच्चियों के गायब होने के मामले में गुमशुदगी की सूचना दर्ज होने के बजाय एफआईआर दर्ज की जाएगी। श्री सिंह ने पुलिस लाइन में राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया को बताया कि खासकर तीन बिंदुओं पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अभी तक पुलिस महिलाओं व बच्चियों के गायब होने के मामले में गुमशुदगी दर्ज करती थी।
पुलिस के द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किए जाने के कारण बड़ी घटनाएं हुई हैं। अब सभी बच्चियों व महिलाओं के गायब होने कि तुरंत रिपोर्ट दर्ज होगी। थानाध्यक्ष अधिकारियों को सूचना देने के बाद अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने का प्रयास करेंगे और शत-प्रतिशत बच्चों व महिलाओं की बरामदगी की जाएगी। श्री सिंह ने बताया सर्दी के मौसम में बावरिया गिरोह के अलावा डकैती व लूट की घटनाएं को ध्यान में रखकर पुलिस को 3 दिन में कार्य योजना तैयार करने की हिदायत दी गई है। सभी थाने के दोनों वाहनों के अलावा पीआरबी वाहन थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करेंगे। जहरीली शराब से मौत को रोकने के लिए शराब माफिया के विरुद्ध शुरु की गई धरपकड़ की कार्रवाई जारी रहेगी। 
श्री सिंह ने बताया कि गार्ड की बंदूक लूट के मामले में पुलिस को हिदायत दी गई कि बिना बंदूक की बरामदगी के किसी की गिरफ्तारी न की जाए। श्री सिंह ने बताया एक ही स्थान पर तैनात पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने लगते हैं। खासकर थानों में तैनात सिपाही व मुंशी। ऐसे कर्मचारियों का तबादला किया जाएगा। उन्होंने बताया की महिला सशक्तिकरण को सफल करने के लिए एसओजी टीम को सक्रिय किया गया है।

error: Content is protected !!