UP News : मवाना में कपड़े का शोरूम जलकर राख
मेरठ (हि. स.)। मवाना कस्बे में रविवार की देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते कपड़ों के शोरूम में भीषण आग लग गई। शोरूम मालिक का आरोप है कि वह कई घंटों तक फायर बिग्रेड कंट्रोल रूम में फोन करता रहा। लेकिन उसकी कॉल रिसीव नहीं हुई। जिसके चलते शोरूम जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड अधिकारियों के रवैये से लोगो में रोष है। सोमवार को उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत की।
मवाना कस्बे के मोहल्ला खैरात अली के रहने वाले सईद का सुभाष नगर जामा मस्जिद के पास समीर क्लॉथ एंपोरियम है। सईद का सूट और दुपट्टे का बिजनेस है। सईद के मुताबिक, रविवार की देर रात किसी समय शॉर्ट सर्किट के चलते उनके शोरूम में आग लग गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सईद के मुताबिक वह घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों तक फायर ब्रिगेड करेले में कॉल करते रहे। लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। क्षेत्रवासियों ने जैसे-तैसे खुद ही घंटों मशक्कत करते हुए पानी डालकर शोरूम में लगी आग बुझाई। लेकिन तब तक पूरा शोरूम जलकर खाक हो चुका था। घटना की जानकारी के बाद नगर पालिका चेयरमैन अयूब कालिया भी मौके पर पहुंचे। पीड़ित व्यापारी ने फायर बिग्रेड के अधिकारियों के रवैये को लेकर रोष प्रकट किया। व्यापारी के मुताबिक आग में लगभग 10 लाख के नुकसान की बात कही जा रही है। सोमवार को लोगों ने जिलाधिकारी के. बालाजी से मामले की शिकायत की।