Up News : मनरेगा की हकीकत जानने अचानक पहुंचे डीएम, लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलम्बित
-एपीओ मनरेगा की संविदा समाप्त करने के दिए निर्देश
अमेठी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोमवार को अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब डीएम अरुण कुमार अचानक संग्रामपुर ब्लॉक पहुंच गए। मनरेगा के काम की नाप जोख के लिए डीएम ने खंड विकास अधिकारी से फीता मांगा तो नहीं मिलने पर फटकार लगाई। साथ ही कार्य में लापरवाही को देखते हुए डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलम्बित करने और एपीओ मनरेगा की संविदा समाप्त करने का निर्देश दिया।
सोमवार सुबह एकाएक अमेठी के डीएम अरुण कुमार अचानक संग्रामपुर ब्लॉक पहुंच गए। डीएम के ब्लॉक पहुंचते ही वहां उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। दरअस्ल डीएम को इस ब्लॉक में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में लापरवाही की सूचना मिल रही थी। इसके तहत डीएम ने ब्लॉक पर मनरेगा की फाइलों का गहनता से निरीक्षण किया। फिर वहां से डीएम का काफिला जिस स्थान पर मनरेगा का काम चल रहा था वहां पहुंचा। यहां खंड विकास अधिकारी से उन्होंने नाप जोख के लिए फीता मांगा तो वो लेकर नहीं आए थे। जिस पर डीएम ने उन्हें फटकार लगाई।
डीएम ने मनरेगा से संबंधित पत्रावली मांगे जाने के बाद उपलब्ध ना होने पर भी खंड विकास अधिकारी को फटकार लगाई। मनरेगा के कार्यों में की जा रही लापरवाही को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी को सस्पेंड करने का तथा एपीओ मनरेगा की संविदा समाप्त करने का निर्देश दिया है।