UP News : मतदान के प्रति सभी को जागरूक होना जरूरी
संवाददाता
देवरिया। दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला पीजी कालेज में सोमवार को मतदाता पंजीकरण एवं पुनरीक्षण कार्य का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने छात्राओं को फार्म छह वितरित कर शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र का प्रमुख आधार स्वस्थ व स्वच्छ मतदाता पर निर्भर होता है। इसलिए सभी लोग मतदान के प्रति जागरूक रहें, जिनका मतदान सूची नाम वंचित हो वह अपनी पूरी तत्परता दिखाए व नाम पंजीकरण के लिए निर्धारित फार्म को भरें। उन्होंने कहा कि सात, 13,21 व 27 नवंबर को विशेष पुनरीक्षण की चार तिथियां निर्वाचन आयोग ने निर्धारित की है। दावा व आपत्ति 20 दिसंबर को निस्तारित की जाएगी। जबकि अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा अपना मतदाता सूची में नाम अंकित करा लें। मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्प लाइन एप लागू किया गया है, जिस पर अपने मोबाइल या अन्य माध्यमों से एप का उपयोग करते हुए नाम जोड़वाने का काम करें। महिलाओं को जागरूक करें और महिलाओं का विशेष कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करें। दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय, कस्तूरबा गांधी राजकीय इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, डायट, पालीटेक्निक के छात्र व छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संचालन शिवांगी जायसवाल ने किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, डीआइओएस देवेंद्र कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य पीके शर्मा, प्राचार्य राजेश भारती, महेंद्र प्रसाद, गोविंद सिंह, आशुतोष नाथ तिवारी, प्रसून कुमार सिंह, पंकज शुक्ला आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति ने रद्द किया IAS का निलंबन
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310