UP News : मतदान के दौरान बवाल के आरोप में महिलाओं सहित 21 लोग पहुंचे जेल
फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला पर्दमन में मतदान के दौरान केंद्र के अंदर प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच हुई पथराव एवं फायरिंग के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच महिलाओं सहित 21 लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। वहीं सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस तैनात की गई है।
पंचायत चुनाव के लिये मतदान के दौरान सोमवार को फर्जी मतदान को लेकर नगला पर्दमन में प्रधान पद के प्रत्याशी गुरवेश एवं रघुनाथ सिंह के समर्थकों में मतदान केंद्र के अंदर ही हुए बबाल ने रोद्र रुप धारण कर लिया। आरोप है कि इस दौरान जमकर हुए पथराव एवं फायरिंग की घटना में चार लोग घायल हो गए। मतदान केंद्र के अंदर हुए बबाल से जहां मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाताओं में भगदड मच गई वहीं पोलिंग पार्टी भी सहम गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अमले ने स्थिति को संभाला।
इस दौरान तैनात सुरक्षाकर्मी राजकुमार ने हवाई फायरिंग कर मतपेटिका को लूटने से बचा लिया। राजकुमार की तहरीर पर प्रधान पद के प्रत्याशी गुरवेश एवं रघुनाथ सिंह के साथ रामलखन, दशरथ, जितेंद्र, दुर्योधन, ग्रीश, अशोक, हीरालाल, प्रमोद, भगवती, मनीराम, रिषी, सत्यप्रकाश, रामअवतार, रामबाबू, सुरेखा, डाकश्री, शीलू, उमा देवी, करु उर्फ भवानीशंकर, नेत सिंह एवं दस से बारह अन्य लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार पांच महिलाओं सहित 21 लोगों को जेल भेज दिया।